
बलिया। जिले के रतसर कला कस्बा में आज सुबह दो पक्षों के जमीन विवाद में पड़ोस के युवक की पिटाई कर दी गई. गंभीर रूप से घायल युवक को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर मौके पर एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई. घटना को लेकर गांव में तनाव है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रतसर कला-पचखोरा मार्ग के पेट्रोल पंप के एक जमीन को लेकर दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. पंचायत और पैमाइश के बाद दोनों पक्ष निर्माण करवा रहे थे. रविवार सुबह उसी जमीन पर ट्रक से गिर रहे बालू को देखने के लिए अजय यादव (38) खड़ा हो गया.
इसी दौरान जमीन से संबंधित दोनों पक्ष मौके पर आए और विवाद करने लगे. इस दौरान एक पक्ष ने अजय पर हमला बोल दिया. बेसुध होने के बाद हटे. गंभीर रूप से घायल अजय को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी को रेफर कर दिया.
वाराणसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतक अजय की तीन बेटे और एक बेटी है. सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर उसके अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगीvv
More Stories
चंदौली में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बाजार कराया बंद, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक
वाराणसी जिलाधिकारी का आदेश, 7 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज