Duniya Darshan News

आपकी बात, हमारे साथ

चंदौली में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बाजार कराया बंद, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

चंदौली के पिपरपतिया पुल के पास बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक धीरज गुप्ता (30) को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से काफी आक्रोश है। रविवार सुबह आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार को बंद कराया और अपील किया कि इस बंदी में व्यापारी सहयोग दें। उन्होंने कहा जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी हो नहीं तो अगला आंदोलन तेज होगा।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर निवासी धीरज गुप्ता (35) की पिपरपतिया में दवा की दुकान है। वह शनिवार देर शाम दुकान बंदकर बाइक से घर जा रहे थे। पिपरपतिया पुल के पास बदमाशों ने घेरकर गले के पास गोली मार दी। धीरज गिर पड़े। इसी दौरान बदमाश भाग निकले। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

धीरज को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित दवा कारोबारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एएसपी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जाम की सूचना पर पहुंचे एसपी अंकुर अग्रवाल ने 12 घंटे में अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया, इसके बाद कारोबारी एनएच-2 से हटे। पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है।

शासन-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी

रविवार सुबह दवा कारोबारी की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने शासन और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नगर की दुकानों को बंद करा कर अपना विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि इस हत्या का खुलासा पुलिस तत्काल करे और दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

यही नहीं पूरे नगर में भ्रमण कर व्यापारियों की दुकानों को बंद कराया और अपील किया कि इस बंदी में पूर्ण रूप से सहयोग करें। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हत्यारों की गिरफ्तारी तत्काल नहीं की जाती है तो व्यापारियों का अगला आंदोलन उग्र होगा। इसके लिए शासन और प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।